ENG vs IND: जो काम विराट कोहली नहीं कर पाए वो चहल ने कर दिया, बने जादूगर

Updated: Sun, Jul 17 2022 22:55 IST
IND vs ENG Yuzvendra Chahal

IND vs Eng 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय स्पिनर चहल ने अपनी गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। वहीं इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान युजवेंद्र चहल को मैदान पर थोड़ी मस्ती करते हुए भी देखा गया था। चहल ने गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के एक खिलाड़ी के बल्ले को बिल्कुल जो रूट के अंदाज में बैलेंस करने की कोशिश की और ऐसा करने में वो कामयाब भी दिखे।

अपने एक ओवर के दौरान चहल पिच पर बल्ले को छूकर संतुलन बनाने की जो रूट की जादूई चाल को कॉपी करने की कोशिश करते दिखे। रूट ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने इस करतब से फैंस का ध्यान खींचा था।

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने भी अंग्रेजी बल्लेबाज की 'जादू' वाली चाल का अनुकरण करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में वो असफल रहे थे। मालूम हो कि जो रूट एक सपाट तल वाले बल्ले का इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते उन्होंने मैदान पर गजब का जादू दिखाया था।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'डंडे पे डाल', चहल को ऋषभ पंत ने डाली 'धोनी' वाली सलाह, गेंदबाज मुस्कुराया 

बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज जीत ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम 259 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 42.1 ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें