IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (21 जनवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जिसकी शुरूआत भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजे से होगी।
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास कीवी टीम के खिलाफ इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सूर्यकुमार ने फिलहाल अपने टी-20 करियर में 346 मैच की 320 पारियों में 395 छक्के जड़े हैं। अगर इस मैच में वह 5 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
इस लिस्ट में रोहित शर्मा 547 छक्के के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं 435 छक्के जड़कर विराट कोहली दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
इसके अलावा यह सूर्यकुमार के टी-20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच होगा। भारत के लिए इस फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले चौथे क्रिकेटर बनेंगे। अभी तक रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 284 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और अर्धशतक जड़ा, जिसमें नाबाद स्कोर 111 रन रहा है।
बता दें कि अगले महीने घर में ही होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों की यह अहम सीरीज है। इससे पहले हुई वनडे सीरीज में भारत की टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। पहली बार भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर कीवी टीम के खिलाफ कोई सीरीज हारी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20I), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।