IND vs NZ 2nd Test Pitch Report: पुणे में हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया! जान लीजिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज़

Updated: Tue, Oct 22 2024 11:12 IST
IND vs NZ 2nd Test Pitch Report

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 24 अक्टूबर से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले के लिए MCA  स्टेडियम में एक स्लो और टर्निंग ट्रैक तैयार किया जा रहा है जहां बल्लेबाज़ों के लिए मैदान पर टिकना आसान नहीं होगा।

जी हां, ऐसा ही होने वाला है। आपको बता दें कि पुणे के मैदान पर अब तक 2 टेस्ट इंटरनेशनल खेले गए हैं जो कि दोनों ही पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। MCA के ग्राउंड पर पहली इनिंग का बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 430 रन रहा है। वहीं दूसरी इनिंग में ये कम होकर 190 हो जाता है और फिर तीसरी इनिंग में 237 और चौथी इनिंग में सिर्फ 107 रह जाता है। ऐसे में ये साफ है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यहां बैटिंग करना आसान नहीं होता।

यहां पहला टेस्ट साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने 333 रनों से विशाल जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ'कीफ़े 12 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इसके बाद इस मैदान पर दूसरा टेस्ट साल 2019 में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने इंनिंग और 137 रनों से जीत हासिल की और मुकाबले के मैन ऑफ द मैच विराट कोहली रहे जिन्होंने नाबाद 254 रन ठोके थे। इस मुकाबले में अश्विन और जडेजा ने मिलकर विपक्षी टीम के 10 विकेट चटकाए थे।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की कमज़ोरी भी स्पिन गेंदबाज़ी रही है, ऐसे में अगर पुणे में स्पिन ट्रैक मिलता है तो वो इसमें कोई शक नहीं की टीम इंडिया के गेंदबाज़ उन्हें घुटने पर लेकर आ सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं ये तो मुकाबले के दौरान ही पता चलेगा। फिलहाल ये जान लीजिए कि पुणे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। केन विलियमसन दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, वहीं टीम के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल भी वापस न्यूजीलैंड लौट गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विलियम ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें