VIDEO: राहुल द्रविड़ का SWAG, नेट्स में गेंदबाजी करते दिखे हेड कोच
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से कानपुर टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस मैच से पहले तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि वो खुद नेट्स मे गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को अभ्यास करवा रहे हैं।
राहुल द्रविड़ नेट्स में ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखे हैं। वीडियो में टीम इंडिया के हेड कोच चश्मा और टोपी लगाकर सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहुल द्रविड़ का स्वैग देखते बनता है। द्रविड़ एक के बाद एक कई गेंदे करते हुए बल्लेबाजों के सामने मुश्किलें पैदा कर रहे हैं।
बता दें कि राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान एक बार गेंदबाजी से भारत को मैच जितवाने में अहम योगदान दिया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल द्रविड़ ने 6 गेंदों में दो विकेट लेकर मैच पलटा था। राहुल द्रविड़ ने गैरी कर्स्टन और लांस क्लूजनर का विकेट लिया था। राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 विकेट लिए हैं। इनमें से दो तो इसी मैच में मिले।
मालूम हो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच कानपुर में वहीं दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा। इससे पहले टी-20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से शिकस्त दी थी। अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान नजर आएंगे वहीं विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे।