VIDEO: श्रेयस अय्यर ने जड़ा 'मॉन्स्टर' छक्का, देखते रह गए जडेजा
India vs New Zealand 1st test Day 1: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार लय में बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए।
84वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने आगे बढ़कर विलियम सोमरविल की गेंद पर मॉन्स्टर छक्का लगा दिया। दिन के अंतिम ओवर में विलियम सोमरविल ने श्रेयस अय्यर को छकाने की कोशिश की। श्रेयस अय्यर ने गेंद की पिच पर पहुंचने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया।
शुभमन गिल के छक्के को देखकर रवींद्र जडेजा का रिएक्शन देखने लायक था। रवींद्र जडेजा बिना कुछ बोले श्रेयस अय्यर के पास जाकर बस हंस देते हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए। टीम इंडिया के लिए पहले दिन श्रेयस अय्यर चमके। श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर नाबाद हैं। अय्यर के अलावा नम्बर 6 पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने भी शानदार पारी खेली। रवींद्र जडेजा भी 50 रन पर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। जैमीसन ने 3 विकेट झटके।