NZ vs BAN: टॉम लेथम ने 'सुपरमैन अंदाज' में पकड़ा नईम का कैच, देखें VIDEO

Updated: Tue, Jan 11 2022 13:42 IST
Tom Latham (Image Source: Google)

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हेगले ओवल में खेला गया दूसरा टेस्ट मेजबान टीम ने मंगलवार को इनिंग और 117 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया, जिसके साथ ही दो मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। हेगले टेस्ट न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम के नाम रहा। लेथम ने मैच में बल्ले से तो शानदारी प्रदर्शन किया ही, साथ ही फिल्डिंग के दौरान भी उन्होंने छह कैच लपके।

न्यूजीलैंड के कैप्टन ने मैच के दौरान बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम का भी कैच लपका, जो कि बेहद ही शानदार था। दरअसल बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान जब मोहम्मद नईम बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी इनिंग का 37वां ओवर करने आए। साउथी के इस ओवर की पहली ही बॉल, नईम के बल्ले का किनारा लेती हुई सेकंड स्लिप पर खड़े टॉम लेथम की तरफ गई हालांकि बॉल लेथम से काफी दूर थी, इसके बावजूद न्यूजीलैंड के कप्तान ने उड़ते हुए कैच को पूरा किया।

बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान लेथम ने 252 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्डिंग करते हुए मैच में कुल छह कैच भी लपके, लेकिन टॉम लेथम के द्वारा लिया गया नईम का कैच इस पूरे मैच का सबसे जबरदस्त कैच साबित हुआ।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया था। जिसके बाद मेजबानों ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 521 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 126 और दूसरी पारी में 278 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की टीम ने ये मैच पारी और 117 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश की टीम ने जीता था, जिसके चलते सीरीज ड्रा पर खत्म हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें