IND vs PAK Asia Cup, Super 4 Match 2nd: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी Fantasy XI

Updated: Sun, Sep 04 2022 12:36 IST
Cricket Image for IND vs PAK Asia Cup, Super 4 Match 2nd: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे (Ind vs Pak Super 4 Match 2nd)

एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच रविवार (4 सितंबर) को दुबई के मैदान पर होगा।

IND vs PAK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 04 सितंबर 2022
समय - 07:30 PM
वेन्यू - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 

IND vs PAK: Match Preview

एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में आखिरी ओवर में 5 विकेट से मात दी थी। विराट कोहली(35) और रविंद्र जडेजा(35) मैच के टॉप स्कोरर थे। वहीं मैच में हार्दिक पांड्या ने 17 बॉल पर 33 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना सके थे, लेकिन हांगकांग के खिलाफ 26 बॉल पर 68 रन ठोककर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान के लिए सूर्यकुमार बड़ी परेशानी की वज़ह बन सकते हैं।

ग्रुप स्टेज में भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी। भुवनेश्वर ने मैच में 4 और हार्दिक ने 3 विकेट चटकाए थे। युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट अपने नाम किया था। बता दें कि टूर्नामेंट में अब तक टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अपना विकेटों का खाता नहीं खोल सके हैं यह टीम के लिए परेशानी का विषय है।

पाकिस्तान ने भारत से हार के बाद हांगकांग के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए बेहद ही बड़ी जीत दर्ज की है। रिज़वान ने भारत के खिलाफ 43 रन जड़ने के बाद हांगकांग के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली। वहीं फखर जमान ने 53 और खुशदील शाह ने 15 बॉल पर धमाकेदार 35 रन जड़े। हालांकि, कप्तान बाबर आज़म दोनों ही मुकाबलों में बल्ले के साथ फ्लॉप नज़र आए हैं।

पाकिस्तान के गेंदबाज़ भारत के सामने 147 रन नहीं बचा सके थे, लेकिन हांगकांग की टीम को उन्होंने 10.4 ओवर में 38 रन देकर पूरी तरह समेट दिया था। भारत के खिलाफ नसीम शाह ने 2 विकेट चटकाए थे, वहीं हांगकांग के खिलाफ भी नसीम के नाम के आगे 2 विकेट रहे। टीम के दूसरे मैच में मोहम्मद नवाज़ ने 3 विकेट और उपकप्तान शादाब खान ने 4 विकेट चटकाए थे। 

IND vs PAK: Match Prediction

भारत पाकिस्तान के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीम अच्छी लय में दिख रही हैं, लेकिन भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन पाकिस्तान से बेहतर नज़र आ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन टीम फेवरेट रहने वाली है।

IND vs PAK Head-to-Head

कुल – 10
भारत – 08
पाकिस्तान – 02

IND vs PAK Team News

भारत – रविंद्र जडेजा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। आवेश खान भी पाकिस्तान के खिलाफ फिट ना होने के कारण हिस्सा नहीं ले सकेंगे

पाकिस्तान- शहानवाज़ दहानी चोटिल हैं और भारत के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।

IND vs PAK Probable Playing XI

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज़

IND vs PAK Fantasy XI

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, फखर जमान
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शादाब खान, मोहम्मद नवाज
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, हारिस रऊफ, नसीम शाह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें