ये है IND vs PAK मैच का क्रेज! इतने करोड़ में बिक रही है टी20 वर्ल्ड कप मैच की टिकट
क्रिकेट फैंस हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की राइवलरी के लिए उत्सुक रहे हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल, पिछले साल भारत में खेले गए 50 ओवर वर्ल्ड कप के बाद अब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में होने वाली है जो कि वेस्टइंडीज और अमेरिका 2 जून से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में लगभग 3 महीनों का समय बचा है, लेकिन इससे पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और पाकिस्तान मैच की टिकट के भाव आसमान छू गए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच का सबसे सस्ता टिकट बिना टैक्स के 6 डॉलर यानी 497 रुपये और सबसे महंगा टिकट यानी प्रीमियम टिकट 400 डॉलर (33148 रुपये) का था, लेकिन रिसेल साइट पर अब ये टिकट डबल दाम से भी ज्यादा में बिक रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टबहब (StubHub) और सीटगीक (SeatGreek) जैसे प्लेटफॉर्म पर भारत और पाकिस्तान मैच की टिकट की कीमत काफी ज्यादा अधिक है। इन रीसेल साइटों पर जिन टिकटों की कीमत 400 डॉलर (33,148 रुपये) थीं, वह लगभग 40,000 डॉलर (33 लाख रुपये) में बिक रही है। वहीं अगर इनमें प्लेटफॉर्म फीस को भी जोड़ दे तो ये कीमत लगभग 50 हजार डॉलर (41 लाख रुपये) तक पहुंच जाती है।
1.86 करोड़ का एक टिकट
इतना ही नहीं, यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट की माने तो, सीटगीक प्लेटफॉर्म पर तो टिकट की कीमत इतनी अधिक है कि कोई इंसान ये टिकट ना खरीद कर अपना आलीशान घर खड़ा कर सकता है। जी हां, सीटगीक पर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सबसे महंगा टिकट लगभग 175,000 डॉलर यानी 1.4 करोड़ रुपये में तय किया गया था और इसमें अगर प्लेटफॉर्म फीस और एक्स्ट्रा चार्ज को भी जोड़ दिया जाए तो ये कीमत लगभग 1.86 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों के ग्रुप्स
ग्रुप ए: यूएसए, भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी: न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी: साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शेड्यूल
भारत बनाम आयरलैंड - 5 जून, न्यूयॉर्क
भारत बनाम पाकिस्तान - 9 जून, न्यूयॉर्क
भारत बनाम यूएसए - 12 जून, न्यूयॉर्क
Also Read: Live Score
भारत बनाम कनाडा - 15 जून, फ्लोरिडा