VIDEO: कभी न भरने वाला जख्म दे गई पाकिस्तान की जीत, मुंह छिपाते नजर आए भारतीय फैंस

Updated: Mon, Oct 25 2021 00:43 IST
IND vs PAK team india troll

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के मैच ने भारतीय फैंस को कभी ना भरने वाले जख्म दे दिए हैं। पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रचकर टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैंस जमकर भारतीय लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं।

मारो मुझे मारा से फेमस हुए पाकिस्तानी फैन ने टीम इंडिया को चिढ़ाते हुए कहा, 'सबसे पहले तो मैं पाकिस्तानी लोगों को बधाई देना चाहूंगा क्या इन लोगों का फोकस है, क्या इस टीम का माइंडसेट है। एक तरीका होता है 10 विकेट से ये तो क्रूरता की हद होती है। ये जुल्म है यार।'

कुछ पाकिस्तानी फैन ने मैदान पर मौजूद भारतीय फैंस को चिढ़ाते हुए गाना गाया, 'अभी ना जाओ छोड़कर की दिल अभी भरा नहीं। अभी-अभी तो आए हो बहार बनके आए हो।' इस गाने से दुखी भारतीय फैंस मुंह लटकाकर मैदान से बाहर जाते हुए नजर आए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 4 मार्च 1992 को खेला गया था। उसके बाद से वर्ल्ड कप में अब तक भारत और पाकिस्तान 13 बार भिड़े हैं जिसमें पाकिस्तान पहली बार जीता है। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड कप में भारत के लगातार जीत का सिलसिला खत्म हो गया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें