IND vs SA 1st T20I: डरबन में होगा पहला टी20 मुकाबला! यहां जाने पिच रिपोर्ट से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक जुड़ी सभी जानकारी

Updated: Sat, Dec 09 2023 13:33 IST
IND vs SA 1st T20

IND vs SA 1st T20I Live Streaming AND Probable Playing XI: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इस मैदान की पिच का मिज़ाज कैसा रहा है। वहीं ये टी20 मुकाबला आप किस चैनल पर इन्जॉय कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन पर भी बात करेंगे।

IND vs SA 1st T20I Pitch Reports

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। डबरन के इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को पिच से अच्छी खासी मदद मिलती है। शुरुआत में फास्ट बॉलर्स को स्विंग भी मिलती है जिसके चलते वह काफी खतरनाक साबित होते हैं। लेकिन बीते समय में यहां बल्लेबाजों ने भी जमकर रन बनाए हैं। एक में क्रिकेट फैंस को एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

यहां अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 153 रन रहा है।

IND vs SA T20I Live Streaming

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले को इंडियन फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इन्जॉय कर सकते हैं। ये मुकाबला ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।

 

IND vs SA 1st T20I Probable Playing XI

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर के पिता बीमार है ऐसे में शायद वह टीम का हिस्सा ना बने। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

India Probable Playing XI : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

South Africa Probable Playing XI : रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, एंडिले फेहलुकवायो, नंद्रे बर्गर।

यहां देखें पूरा इंडिया और साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका - एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी (पहला और दूसरा टी20I), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें