भारत - श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ यह दिग्गज BREAKING

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

20 नवंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। कोलकाता टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है। एक तरफ जहां भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जमाया तो वहीं भारत के तेज गेंदबाजों ने इस टेस्ट मैच में पूरे 17 विकेट लेकर धमाल कर दिया।

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

भारत की टीम ने टेस्ट मैच के आखिरी दिन काफी अच्छी क्रिकेट खेली जिससे श्रीलंकाई टीम पूरी तरह से बैकफुट पर पहुंच गई। हालांकि खराब रोशनी के कारण टेस्ट मैच को ड्रा करना पड़ा लेकिन जिस अंदाज में भारत ने खेल दिखाया है उससे एक बार फिर सभी को उम्मीद हो गई है कि 24 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरा टेस्ट मैच भारत की टीम जीत लेगी।

आगे जानिए भारत और श्रीलंका के खिलाफ अगले 2 टेस्ट मैच से बाहर हुआ दिग्गज►

 

इसके दूसरे तरफ श्रीलंका की टीम को गहरा झटका लगा है। श्रीलंका के एसाला गुणाराष्ट दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम का हिस्सा नहीं होगें। गौरतलब है कि एसाला गुणाराष्ट जुलाई के बाद से श्रीलंकाई टीम से दूर हैं। एसाला गुणाराष्ट के बाईं अंगूठे में चोट लगी है जिसके बाद से वो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। 

इस खबर को श्रीलंका के चेयरमैन चयनकर्ता ग्रीम लैब्रॉय ने कंफर्म किया है। चयनकर्ता ग्रीम लैब्रॉय का कहना है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा समय लगेगा। चयनकर्ता ग्रीम लैब्रॉय ने आगे ये भी कहा कि भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में एसाला गुणाराष्ट  श्रीलंकाई टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें