भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल मैच प्रीव्यू: जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

Updated: Sat, Sep 16 2023 19:36 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा। जब ये दोनों टीमें सुपर 4 में भिड़े थे तब भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया था। वहीं भारत श्रीलंका को हल्के में नहीं लेगा क्योंकि वो अपने घर पर खेल रहे है और उन्होंने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। दोनों ही टीमों ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में फाइनल मैच में अच्छा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा। 

हेड टू हेड: IND vs SL

दोनों टीमों के बीच अभी तक 166 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से भारत ने 97 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है। 11 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है। वहीं एक मैच टाई रहा है। 

टीम न्यूज: IND vs SL

भारत (IND)

भारतीय टीम की बात करें तो शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में है और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। हालांकि रोहित बांग्लादेश के खिलाफ 0 पर आउट हो गए थे। ऐसे में वो चाहेंगे कि वो गिल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दे। मिडिल आर्डर में विराट कोहली का फॉर्म में होना अच्छी बात है। उम्मीद है कि वो फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को ट्रॉफी दिलाने में मदद करें। इस चीज में विराट कोहली का साथ केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और रवींद्र जडेजा देंगे। जड्डू को गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना योगदान देना होगा। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका (SL)

श्रीलंका टीम की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाजों पथुम निसांका और कुसल परेरा को अच्छी शुरुआत देनी होगी। मिडिल आर्डर में कुसल मेंडिस सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका अच्छी फॉर्म में है। ऐसे में टीम चाहेगी की वो भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। श्रीलंका के लिए चिंता की बात कप्तान दासुन शनाका बल्ले से अच्छी फॉर्म में नहीं है। गेंदबाजी की बात करें तो महीश तीक्षणा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। ऐसे में फाइनल में उनकी जगह सहान अराचिगे खेलते हुए दिखाई देंगे। दुनिथ वेल्लालागे, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना पर जिम्मेदारी होगी कि वो टीम को जल्दी-जल्दी विकेट निकालकर दे। 

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका(कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, सहान अराचिगे, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना। 

IND vs SL मैच डिटेल्स

स्थान: आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
दिनांक और समय: 17 सितम्बर दोपहर 03:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट: IND vs SL

Also Read: Live Score

आर प्रेमदासा स्टेडियम बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट है और उम्मीद है कि यहां एक बार फिर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। मैच के हाफ में तेज गेंदबाजों को कुछ सहायता मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर महत्वपूर्ण होंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें