VIDEO: नए नवेले दीपक हुड्डा ने अंपायर को दी गाली, डिलीट होने से पहले देख लो वीडियो
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 2 रनों से शिकस्त दे दी। टीम इंडिया को मिली इस जीत के हीरो दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) रहे। 94 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद ना केवल दीपक हुड्डा ने अक्षर पटेल के साथ मैच जिताऊ पारी खेली बल्कि मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। हालांकि, दीपक से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अंपायर को अपशब्द कहते हुए सुने जा सकते हैं।
ये वाक्या टीम इंडिया की बल्लेबाजी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद के दौरान घटा। कसुन राजिथा की बाहर जाती गेंद को दीपक हुड्डा ने वाइड समझ कर छोड़ दिया लेकिन अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के नए नवेले खिलाड़ी ने अंपायर को गाली दे दी।
इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है। हालांकि, ज्यादातर इस घटना से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट किया जा चुका है। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए दीपक हुड्डा के नाबाद 41 और अक्षर पटेल के नाबाद 31 रनों की बदौलत 163 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को Ambulance में शिफ्ट करते वक्त उनकी बहन का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो
श्रीलंका की टीम की खराब शुरुआत रही। बावजूद इसके अंतिम 3 ओवर में उनको 32 रनों की जरूरत थी। डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने 18वें ओवर में सिर्फ 3 रन खर्चे श्रीलंका को जीत के लिए अंतिम 2 ओवर में 29 रन चाहिए थे। लेकिन, हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में एक नो बॉल और एक वाइड समेत कुल 16 रन लुटाकर टीम को मुश्किलों में ला दिया था। अक्षर पटेल ने लास्ट ओवर में रनों का बचाव कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।