India vs Sri Lanka 2nd Test: श्रेयस अय्यर ने 92 रन की धमाकेदार पारी से बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग-सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

Updated: Sun, Mar 13 2022 09:32 IST
Image Source: Twitter

India vs Sri Lanka 2nd Test: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 252 रन का स्कोर खड़ा किया। अय्यर ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली और प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों स्टंप आउट हो गए

अय्यर स्टंप आउट होते ही अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो गए, जिसमें सचिन तेंदुलकर औऱ वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों का नाम भी है। अय्यर चौथे भारतीय बैटर हैं जो नाइनटीज (90 से 99 रन) के स्कोर पर स्टंप आउट हुए हैं। 

सबसे पहले साल 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान दिलीप वेंगसरकर 96 रन के व्यक्तिग स्कोर पर स्टंप आउट हुए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट में 90 रन पर, वहीं वीरेंद्र सहवाग 2010 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में 99 रन के स्कोर पर स्टंप आउट हुए थे। 

मुकाबले की बात करें तो अय्यर की इस पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रन, वहीं हनुमा विहारी ने 31 रन पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 86 रन के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं औऱ भारत से अभी 166 रन पीछे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें