VIDEO : खुद की गलती से रनआउट हुए राहुल, लेकिन सूर्यकुमार पर निकाला गुस्सा

Updated: Wed, Feb 09 2022 16:18 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ईशान किशन की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को मुसीबत से भी निकाला लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उसने फैंस का दिल तोड़ दिया।

राहुल ने 48 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। लेकिन जब वो अपने अर्द्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे तभी अनहोनी हो गई और वो रनआउट होकर पवेलियन की तरफ चल पड़े।

ये घटना 30वें ओवर में घटित हुई जब राहुल ने केमार रोच के ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेने की कोशिश की। राहुल ने एक रन आसानी से पूरा कर लिया था और जब उन्होंने सूर्यकुमार को दूसरे रन के लिए बुलाया तो सूर्यकुमार बिना हां-ना के उनकी कॉल पर दौड़ पड़े लेकिन राहुल दूसरा रन लेते हुए बीच में ही रूक गए जिसके चलते वो क्रीज़ से दूर रह गए।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

खुद की गलती से रनआउट होने के बाद राहुल सूर्यकुमार पर गुस्सा निकालते हुए दिखे लेकिन रिप्ले में साफ देखा जा सकता है कि इसमें सूर्यकुमार की कोई भी गलती नहीं थी। अगर राहुल आउट हुए तो वो सिर्फ और सिर्फ अपनी गलती की वजह से हुए थे। उनके रनआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें