VIDEO : प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के उड़े होश, बैकग्राउंड में आई 'थर्ड वर्ल्ड वॉर' की आवाज़

Updated: Wed, Feb 16 2022 15:16 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें टी20 सीरीज पर हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज़ आज यानि 16 फरवरी से होने जा रहा है। हालांकि, पहले टी-20 से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हुई कि वो खुद कुछ सेकेंड के लिए हैरान रह गए।

ये घटना तब हुई जब हिटमैन वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। हिटमैन बातचीत कर रहे थे लेकिन तभी पीछे से एक आवाज़ आती है जिसे सुनकर रोहित के होश उड़ जाते हैं। बैकग्राउंड में आई इस आवाज़ में कहा जा रहा था 'थर्ड वर्ल्ड वार का काउंटडाउन ऑन।'

इस आवाज को सुनने के बाद रोहित कुछ सेकेंड के लिए रुक जाते हैं और उनके होश उड़े दिखते हैं। इस दौरान वो हंसने भी लगते हैं और दोबारा बात करना शुरू कर देते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस काफी मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

वहीं, अगर पहले टी-20 की बात करें तो रोहित शर्मा टी-20 में भी कप्तानी करते दिखेंगे और विराट कोहली एक बार फिर उनकी कप्तानी में खेलेंगे। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग कौन करेगा। इस लिहाज से ये टी-20 सीरीज काफी मज़ेदार होने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें