'Gabbar is Back' कोविड को हराकर टीम से जुड़े शिखर धवन
Shikhar Dhawan : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय खेमे से अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सीरीज के शुरु होने से पहले भारतीय टीम के चार खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव हो गए थे। जिनमें धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी शामिल थे, लेकिन अब ये बल्लेबाज़ कोविड संक्रमण से पूरी तरह उभर चुका है और टीम के साथ जोड़ने को भी तैयार है।
भारत वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को खेला जाना हैं जिसके लिए टीम में शिखर धवन की वापसी हो सकती है। वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद ये तीनों ही खिलाड़ी पहले वनडे से बाहर हो गए थे। लेकिन अब शिखर धवन और श्रेयस अय्यर कोविड से रिकवर हो चुके हैं।
शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए टीम में वापसी की थी। उस सीरीज में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराने में नाकाम रही थी लेकिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था, हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या धवन और श्रेयस भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरने को पूरी तरह से तैयार है या नहीं। वहीं ऋतुराज गायकवाड अभी भी कोविड-19 से पूरी तरह से नहीं उभर सके हैं और क्वारिंटिन में ही हैं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि सीरीज शुरु होने से पहले खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने के कारण तमिलनाडु के बल्लेबाज़ शाहरुख खान और इशान किशन को वनडे टीम में शामिल किया था। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की थी, जिसके बाद अब भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।