IND W vs AUS W 3rd T20I: बेथ मूनी को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर करें टीम में शामिल

Updated: Tue, Dec 13 2022 17:49 IST
Ind vs Aus 3rd T20I Fantasy XI Team

भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सुपर ओवर में जीतकर शानदार वापसी की है। अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

IND-W vs AUS-W 3rd T20I: Match Preview

भारतीय बल्लेबाज़ पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन दूसरे मैच में स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों पर 79 रन ठोके। मंधाना के अलावा शेफाली वर्मा ने 34 रन बनाए। वहीं ऋचा घोष ने 13 गेदों पर तूफानी अंदाज में 26 रन जड़े। यह मैच सुपर ओवर तक गया जहां मंधाना ने 13 और ऋचा घोष ने 6 रन बनाकर स्कोरबोर्ड पर 20 रन टांग दिये।

भारतीय गेंदबाज़ों ने निराश किया है। सीरीज के दूसरे मैच में भी सिर्फ दीप्ति शर्मा ही एक विकेट चटका सकी। रेणुका सिंह (9.75), मेघना सिंह (14) और देविका वैद्य (10.67) काफी महंगी साबित हुई। हालांकि सुपर ओवर में रेणुका सिंह ने एश गार्डनर को आउट किया।  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया। एलिसा हेली 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गई थी, लेकिन इसके बाद बेथ मूनी ने 54 गेंदों पर 82 और ताहलिया मैकग्रा ने 51 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। सुपर ओवर में कप्तान एलिसा हेली ने 4 गेंदों पर 15 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

मेहमान टीम के गेंदबाज़ भी दूसरे टी-20 मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। हीदर ग्राहम सबसे सफल गेंदबाज़ रही। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा अलाना किंग और एन्नाबेल सदरलैंड ने 1-1 विकेट हासिल किया। हीदर ग्राहम ने मेहमान टीम के लिए सुपर ओवर भी किया जिसमें उन्होंने 1 ओवर में 1 विकेट हासिल करके एक विकेट चटकाया।

IND-W vs AUS-W 3rd T20I: Match Details

दिन – बुधवार, दिसंबर 14, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM बजे
वेन्यू - ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

Today's Match Prediction: Who Will Win Today's Cricket Match IND-W vs AUS-W 1st T20I

भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में जीत हासिल करके शानदार वापसी की है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्लू आर्मी से ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। तीसरे मैच में मेहमानों का पलड़ा भारी रह सकता है।

IND-W vs AUS-W Head-to-Head

कुल – 27
भारतीय महिला टीम – 07
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम – 19
बेनतीजा - 01

IND-W vs AUS-W 3rd T20I: Where to Watch?

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

IND-W vs AUS-W 3rd T20I Team News

दोनों ही टीमों के किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरें सामने नहीं आई है।

IND-W vs AUS-W 3rd T20I Probable Playing XI

भारतीय महिला टीम - शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर सिंह

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम - बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, एशलीग गार्डनर, एलिसे पेरी, फोबे लीचफील्ड, एनाबेल सदरलैंड, हीदर ग्राहम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट

IND-W vs AUS-W 3rd ODI Fantasy XI

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

विकेट-कीपर - ऋचा घोष
बल्लेबाज - बेथ मूनी (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्राथ, स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स
ऑलराउंडर - एनाबेल सदरलैंड, हीथर ग्राहम, दीप्ति शर्मा
गेंदबाज - अलाना किंग, किम गर्थ, राधा यादव

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें