इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से रौंदा, कुलदीप यादव बने जीत के हीरो

Updated: Tue, Sep 11 2018 19:14 IST
Twitter

बेंगलुरु, 11 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंडिया-ए ने यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे और आखिरी दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया-ए को छह विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 ड्रॉ करा ली। इंडिया-ए को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 55 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 6.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। देखें मैच का पूरा  स्कोरकार्ड

मेबजान टीम के लिए अंकित बावने ने 18 गेंदों पर तीन चौके की सहायता से नाबाद 28 रन बनाए। इसके अलावा पहली पारी में शतक बनाने वाले श्रीकर भरत ने 12 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया- ए की ओर से माइकल नेसर और क्रिस ट्रिमैन ने दो-दो विकेट लिए। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 346 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया-ए ने पहली पारी में 505 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ए दूसरी पारी में 213 रन बनाए और उसे कुल 54 रन की बढ़त हासिल हुई। लक्ष्य को इंडिया ए ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए दूसरी पारी में पीटर हैंड्सकोंब ने 153 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 56, ट्रेविस हैड ने 47, कप्तान मिशेल मार्श ने 36 और मैट रेनशॉ ने 19 रन बनाए। 

इंडिया-ए की ओर से कुलदीप यादव और कृष्णप्पा गौतम ने तीन-तीन तथा दीपक चहर और शहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें