ऋषभ पंत औऱ तनुष कोटियन ने मचाया धमाल, इंडिया ए ने रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ए को दी मात
India A vs South Africa A: कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार पारी और तनुष कोटियन (Tanush Kotian) की गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने बेंगलुरु में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ए को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंडिया ए ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए टीम की शुरूआत खराब रही थी और 32 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद ऋषभ ने बाकी खिलाडियों के साथ मिलकर पारी को संभाला। पंत टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 113 गेंदों में 90 रन की पारी खेली, जिसमे 11 चौके और 4 छक्के जड़े। बता दें कि यह चोट से लौटने के बाद पंत का पहला मुकाबला था।
215 रन के कुल स्कोर तक आते-आते इंडिया के 7 विकेट गिर गए थे। फिर अंशुल कंबोज ने नाबाद 37 रन और मानव सुथार ने नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई। इसके लावा आयुष बदोनी ने 34 रन और रजत पाटीदार ने 28 रन का योगदान दिया
इससे पहले तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ए दूसरी पारी में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और पहली पारी में 75 रन की बढ़त के चलते इंडिया ए के सामने अच्छा स्कोर रखा।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में 309 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंडिया ए की टीम पहली पारी में 234 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
तुनष कोटियन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट अपने खाते में डाले।