1st Unofficial Test: पृथ्वी शॉ बड़ी पारी से चूके, साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में बनाए 509 रन

Updated: Thu, Nov 25 2021 11:00 IST
Image Source: Twitter

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। इंडिया ए अभी भी पहली पारी में 384 रन पीछे है। कप्तान प्रियांक पांचाल (45) औऱ अभिमन्यु ईश्वरन (27) नाबाद पवेलियन लौटे।  

देखें स्कोरकार्ड

भारत की तेज शुरूआत की और पृथ्वी शॉ और प्रियांक पांचाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 13.5 ओवरों में 80 रन जोड़े। पृथ्वी ने 45 गेदों में नौ चौकों की मदद से 48 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

साउथ अफ्रीका ए ने 7 विकेट के नुकसान पर 509 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ए की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 343 रन से आगे खेलने उतरी थी। कप्तान पीटर मलान ने सबसे ज्यादा 163 रनों की पारी खेली। वहीं टोनी डी जोर्जि ने शानदार 117 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर  तीसरे विकेट के लिए 217 रनों की साझेदारी की।

सिनेथेम्बा केशिले (नाबाद 72 रन), जेसन स्मिथ (52) और जॉर्ज लिंडे (51) के बल्ले से भी अर्धशतक निकले, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ए का स्कोर 500 के पार पहुंचा। 

भारत के लिए नवदीप सैनी और अर्जन नागवासवाला ने दो-दो, वहीं उमरान मलिक और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट हासिल किया।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें