IN-A Women vs NZ Women: वार्मअप मैच में शेफाली वर्मा ने ठोका तूफानी अर्धशतक, India-A ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से चटाई धूल
IN-A Women vs NZ Women: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पहले वार्मअप मुकाबले में गुरुवार, 25 सितंबर को इंडिया-ए वुमेंस ने DLS मेथड के तहत न्यूजीलैंड वुमेंस को 4 विकेट से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने 49 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये मुकाबला बेंगुलरु के बीसीसीआई सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड बी पर खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। जान लें कि कीवी टीम की बैटिंग के दौरान विकेटकीपर बैटर इजाबेल गेज स्टार प्लेयर रहीं, जिन्होंने सबसे बड़ी इनिंग खेलते हुए 100 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।
उनके अलावा सोफी डिवाइन ने 29 गेंदों पर 34 रन, जेस केर ने 36 गेंदों पर 36 रन और मैडी ग्रीन ने 35 गेंदों पर 30 रन जोड़े। इस तरह कीवी टीम 50 ओवर के अंत तक 9 विकेट खोकर 273 रन बनाने में कामियाब हुई। दूसरी तरफ बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो सयाली सतघरे ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं टिटास साधु, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, तनुजा कंवर, मिन्नु मनी, और प्रेमा रावत ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
यहां से अब इंडिया-ए के सामने जीत हासिल करने के लिए 50 ओवर में 274 रन बनाने का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 49 गेदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 142.86 की स्ट्राइक रेट से 70 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
गौरतलब है सिर्फ शेफाली वर्मा ने ही नहीं, बल्कि टीम की विकेटकीपर बैटर ममता मदीवाला ने भी कमाल का अर्धशतक ठोका और 60 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। जान लें कि कप्तान मिन्नु मनी ने भी अपने बैट से धमाल मचाया और 53 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए। उनके अलावा तेजल हसब्निस ने भी नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए 43 गेंदों प 4 चौके की मदद से 28 रनों का योगदान किया।
इस तरह इंडिया-ए ने 39.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए, जिसके बाद बारिश के कारण मैच रुक गया। यही वज़ह रही DLS विधि से टीम इंडिया को मिले टारगेट को 40 ओवर में 224 कर दिया गया, जिसके तहत ही इंडिया-ए ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर कीवी गेंदबाज़ों की तो जेस केर (4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट) और अमेलिया केर (6 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट) ने 2-2 विकेट हासिल किये। वहीं ब्री इलिंग (8 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट) और सोफी डिवाइन (7 ओवर में 54 रन देकर 1 विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। ये भी जान लीजिए कि ईडन कार्सन, मैडी ग्रीन और ब्रुक हॉलिडे ने भी न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाज़ी की, लेकिन वो कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई।