इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

Updated: Fri, Jan 20 2017 16:22 IST

मुंबई, 20 जनवरी| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली अंडर-19 एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भारत में 30 जनवरी से आठ फरवरी तक खेली जाएगी। ये सभी मैच मुंबई के स्टेडियमों में खेले जाएंगे। 

वनडे सीरीज का पहला मैच 30 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में, दूसरा मैच मुंबई में एक फरवरी को सीसीआई स्टेडियम में, तीसरा मैच भी तीन फरवरी को सीसीआई में खेला जाएगा। इसके बाद बाकी के दो एकदिवसीय मैच छह और आठ फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।  युवराज सिंह ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड को तोड़ा

इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच भी खेले जाएंगे। इन दो मैचों के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।  भारत और इंग्लैंड के बीच पहला चार दिवसीय मैच 13 से 16 फरवरी के बीच और दूसरा मैच 21 से 24 फरवरी के बीच खेला जाएगा। ये दोनों मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीसरे वनडे से शिखर धवन बाहर

भारतीय अंडर-19 टीम : हेराम्ब परब, हेत पटेल, हिमांशु राणा, आयुष जामवाल, विवेकानंद तिवारी, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, शुभम गिल, हार्विक देसाई, राहुल देशराज चाहर, कमलेश सिंह नागरकोटी, सलमान खान, प्रियम गर्ग, शिवा सिंह, यश ठाकुर, मयंक रावत, रोहन कुन्नुमल और इशान पोरेल।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें