तिलक वर्मा बने इंडिया ए के कप्तान, साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली-रोहित नहीं

Updated: Wed, Nov 05 2025 19:25 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार (5 नवंबर) को इंडिया ए टीम का ऐलान कर  दिया। सीरीज के लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तानी सौंपी गई है। 

विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा इंडिया ए टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता कें कि भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेली जानी है। 

तिलक के अलावा प्रमुख बल्लेबाजों में अभिषेक, रियान  पराग और ईशान किशन हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह,हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा हैं। 

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला मैच 13 नवंबर को होगा। इसके अलावा दूसरा वनडे 16 नवंबर और तीसरा और आखिरी मैच 19 नवंबर को होगा। सभी मुकाबले राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयोजित होंगे। 

बता दें कि फिलहाल इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दो चार दिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। 

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे मैचों की लिए इंडिया ए टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें