यू-19 क्रिकेट : इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 72 रनों से करारी शिकस्त दी

Updated: Mon, Mar 11 2019 23:04 IST
Image - Google Search

तिरुवनंतपुरम, 11 मार्च - इंडिया-बी ने सोमवार को यहां चार टीमों के अंडर-19 टूर्नामेंट के एक मैच में इंडिया-ए को 72 रनों से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए, जिसके जवाब में इंडिया-ए की टीम 160 रनों पर ही ढेर हो गई। 

इंडिया-बी की शुरुआत बेहद खराब रही और आर्या सेठी (0) के रूप में आठ रन के कुल योग पर उसने पहला विकेट खो दिया। 

वरुण लावांडे भी 7 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। टीम ने अपना तीसरे विकेट 71 के कुल योग पर तिलक वर्मा (38) के रूप में खोया। 

इसके बाद, कप्तान राहुल चंद्रोल (70) ने समीर रिजवी (67) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

कार्तिक त्यागी ने इंडिया-ए की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट लिए। 

इंडिया-ए के बल्लेबाजी लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तहर ढह गई। टीम ने 14 के कुल योग पर अपना पहला विकेट खोया। 

इसके बाद, टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए 38.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। कप्तान शुभांग हेगड़े ने 42 रन जरूर बनाए लेकिन वे टीम की हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए। 

इंडिया-बी के लिए सुशांत मिश्रा ने चार और करण लाल ने तीन विकेट लिए। अन्य तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें