देवधर ट्रॉफी: हनुमा विहारी,कृष्णप्पा गौतम के दम पर इंडिया सी को हराकर फाइनल में पहुंची इंडिया बी
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| हनुमा विहारी (76) के अर्धशतक के बाद कृष्णप्पा गौतम और मनोज तिवारी के तीन-तीन विकेटों की बदौलत ने इंडिया-बी फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए अपने दूसरे मैच में इंडिया-सी को 30 रनों से हराकर बुधवार को देवधर ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इंडिया-बी की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में इंडिया-ए को 43 रनों से हराया था। इस जीत के बाद इंडिया-बी के अब दो मैचों में आठ अंक हो गए हैं और उसने टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंडिया-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर इंडिया-सी को 48.2 ओवरों में 201 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
इंडिया-सी की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 39, शुभमन गिल ने 36, विजय शंकर ने 35 और कप्तान अजिंकय रहाणे ने 32 रन बनाए।
इंडिया-बी के लिए कृष्णप्पा और मनोज के अलावा दीपक चहर ने दो, जयदेव उनादकट और कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक-एक विकेट लिए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इससे पहले, इंडिया-बी ने नौ विकेट पर 231 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए विहारी ने 94 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली। अंकुश बैंस ने 25, मयंक अग्रवाल ने 24 और प्रशांत चोपड़ा ने 17 रन बनाए।
इंडिया-बी की टीम एक समय मात्र 90 रन के अंदर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद विहारी ने एक बार फिर से टीम को मुश्किल से निकाला और छोटी-छोटी साझेदारी निभाकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हनुमा ने इंडिया बी की तरफ से लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाया।
इंडिया-सी की ओर से रजनीश गुरबानी और पप्पू रॉय ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा विजय शंकर ने दो और सुरेश रैना को एक विकेट मिला।