ENG vs IND 2nd T20I: भारतीय गेंदबाज़ों के आगे फिर फेल हुए इंग्लिश बल्लेबाज, भारत ने दूसरा मैच 49 रनों से जीता

Updated: Sat, Jul 09 2022 22:51 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 49 रनों से हराकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों के आगे बुरी तरह फ्लॉप नज़र आए और 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 121 रनों पर ढेर हो गए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की सलामी जोड़ी ने 49 रनों की विस्फोटक शुरुआत की। लेकिन इसके बाद रिचर्ड ग्लीसन ने भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया और एक के बाद एक तीन विकेट चटकाए। रोहित शर्मा(31), ऋषभ पंत(26), और विराट कोहली(01) रन बनाकर आउट हुए।

ग्लीसन के अलावा क्रिस जॉर्डन ने सूर्यकुमार यादव(15) और हार्दिक पांड्या(12) को आउट किया और भारतीय बल्लेबाज़ी पूरी तरह लड़खड़ा गई। दिनेश कार्तिक रन आउट हुए, वहीं हर्षल पटेल ने जॉर्डन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवाया। इसी बीच रविंद्र जडेजा ने एक छोर संभाल रखा था और उन्होंने टीम के लिए बेहद जरुरी 46 रनों की पारी खेली। जडेजा की पारी के दम पर भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए।

इसके बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद ही खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय(00) और जोस बटलर(04) को आउट करके मेजबानों को शुरुआती झटके दिए। जिसके बाद लिविंगस्टोन(15) का शिकार जसप्रीत बुमराह ने किया।

इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाज़ों के आगे संघर्ष करती दिखी। हैरी ब्रूक(08) युजवेंद्र चहल के खिलाफ बड़ा शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवा बैठे। मोईन अली ने टीम को संभालने की कोशिश की और 21 गेंदों पर 35 रन बनाए वहीं डेविड विली ने भी 22 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। लेकिन इन दो खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ रन नहीं बना सका। मोईन अली को हार्दिक पांड्या ने आउट किया, वहीं क्रिस जॉर्डन रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इंग्लिश पारी का आखिरी विकेट हर्षल पटेल ने मैट पार्किन्सन को क्लीन बोल्ड करके हासिल किया।

इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में सिमट गई और 171 रनों का पीछा करते हुए महज़ 121 रन बना सकी। भारतीय टीम ने यह मैच 49 रनों से जीता। भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए। हर्षल पटेल और हार्दिक के खाते में एक-एक विकेट आया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें