U-19 एशिया कप: भारत ने नेपाल को 171 रन से हराया,इस खिलाड़ी ने जड़ा धमाकेदार शतक

Updated: Sat, Sep 29 2018 17:59 IST
Twitter

29 सितम्बर (CRICKETNMORE)| यश्वस्वी जयसवाल (104) के बेहतरीन शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-ए मैच में शनिवार को नेपाल को 171 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 304 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर नेपाल को 36.4 ओवर में 133 रन पर ढेर कर दिया। 

नेपाल के लिए कप्तान आसिफ शेख ने सर्वाधिक 25, रोहित पौडेल ने 24 और संदीप जोरा ने 20 रन का योगदान दिया। 

भारत की ओर से सिद्धार्थ देसाई और हर्ष त्यागी ने तीन-तीन जबकि मोहित जांगड़ा ने दो और अजय गंगापुरम तथा अयुष बदोनी ने एक-एक विकेट लिए। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS   

इससे पहले, भारत ने जयसवाल के शतक प्रभसिमरन सिंह के 82 रन के सहारे नौ विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 

जयसवाल ने 113 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्के लगाए। प्रभसिमरन ने 61 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए। अयुष बदोनी ने 33 और देवदत्त पडिकल ने 30 रन बनाए। 

नेपाल के लिए भीम सर्की ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें