IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, कुलदीप यादव बने मैच के हीरो

Updated: Sun, Sep 14 2025 23:19 IST
Image Source: Google

IND vs PAK Asia Cup 2025: टी-20 एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच को जीतने के लिए भारत के सामने 128 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 3 विकेट गंवाकर 15.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन ओपनर साहिबजादा फरहान और शाहीन अफरीदी को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ना सका। फरहान ने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 40 रन बनाए। जबकि शाहीन अफरीदी ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 4 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं, फखऱ जमान ने 17 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए कुलदीप यादव (3) और अक्षर पटेल (2) की अगुवाई में स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी दिखाते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं, बुमराह ने 2 और पांड्या-चक्रवर्ती ने भी 1 विकेट लिया। इसके बाद जब भारतीय ओपनर्स एक मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो उनसे एक बार फिर तूफानी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एकतरफ से अभिषेक शर्मा ने आक्रमण जारी रखा और आउट होने से पहले 13 गेंदों में 31 रन बनाए

Also Read: LIVE Cricket Score

शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव (47) और तिलक वर्मा (31) ने ये सुनिश्चित किया कि भारतीय टीम ज्यादा विकेट गंवाए बिना ये मैच जीत जाए। इस मैच में जीत के बाद भारतीय टीम अपने ग्रुप में दो जीत के साथ टॉप पर आ गई है। वहीं, अब पाकिस्तान को सुपर-4 में जाने के लिए अपने आखिरी मैच में यूएई को हराना होगा। अगर वो उस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें