भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे T20I में 16 रनों से हराकर पहली बार जीती सीरीज,डेविड मिलर का शतक गया बेकार
India vs South Africa T20I: सूर्यकुमार यादव औऱ केएल राहुल के तूफानी अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहटी में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि पहली बार भारत ने साउथ अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर टी-20 सीरीज हराई है।
भारत के विशाल स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरूआत बहुत खराब रही और दूसरे ही ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा और राइली रूसो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।फिर 47 रन कुल स्कोर पर एडेन मार्करम (33 रन) के रूप में तीसरा झटका लगा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 174 रनों की नाबाद साझेदारी की। लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके। मिलर ने 47 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 106 रनों की पारी खेली। वहीं डी कॉ ने 48 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट और अक्षर पटेल एक विकेट अपने खाते मेंडाला।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही औऱ रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 96 रन जोड़े। राहुल ने 28 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। वहीं रोहित ने 37 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की बदौलत 43 रन बनाए।
इसके बाद सूर्यकुमार और विराट कोहली ने तूफानी साझेदारी की औऱ तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में 61 रन ठोके, जिसमें उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के जड़े। कोहली अर्धशतक पूरा करने से चूक गए लेकिन उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 49 रन नबाए। जिसमें सात चौके औऱ एक छक्का शामिल था। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए।
Also Read: Live Cricket Scorecard
साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दो विकेट हासिल किए