भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम से लिया बदला, पूरे 189 रन से हराया

Updated: Tue, Jan 09 2018 12:27 IST

9 जनवरी (CRICKETNMORE)। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2019 के वार्म अप मैच में भारत की अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीकी अंडर 19 टीम को बेहद ही आसानी के साथ 189 रन से धो दिया। 

वार्म अप मैच में भारतीय अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट पर 332 रन बनाए तो वहीं साउथ अफ्रीकी अंडर 19 टीम केवल 143 रन पर ऑल आउट हो गई। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS 

यहां देखिए मैच का पूरा स्कोरकार्ड►

संक्षिप्त स्कोर

भारत U19 - 50 ओवर में 332/8 (आर्यन जुयल - 86, हिमांशु राणा - 68, अकोना मययाका - 3/40, थोंडो एनटिनी - 2/47)

दक्षिण अफ्रीका U19 - 143/10 में 38.3 ओवर (जीन डु प्लेसिस - 50, ईशान पोरेल - 4/23, कमलेश नागरकोटी - 2/15, अभिषेक शर्मा - 2/16)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें