2nd Test: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, केपटाउन में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर किया खास कारनामा

Updated: Thu, Jan 04 2024 17:08 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। बता दें कि पहली बार केपटाउन के मैदान पर कोई एशियाई टीम टेस्ट मैच जीती है।

79 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को दूसरी पारी में 44 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शुभमन गिल (10) और विराट कोहला (12) भी विकेट गिरा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर टिके रहे औऱ भारत को जीत की दहलीज पार कराई। जायसवाल ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए, वहीं रोहित ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। भारत ने सिर्फ 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर, कागिसो रबाडा और मार्को यान्सेन ने 1-1 विकेट लिया। 

साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद एडेन मार्करम के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 36.5 ओवर में 176 रन बनाए। पहली पारी में 98 रन से पिछड़ने के बाद साउथ अफ्रीका ने भारत के सामनें 79 रन का लक्ष्य रखा। 

मार्करम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली। उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। 

भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए  जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मुकेश कुमार ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम पहले दिन सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 15 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 153 रन बनाकर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें