IND vs SA: विराट कोहली के दम पर भारत ने दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

Updated: Wed, Sep 18 2019 23:44 IST
Twitter

मोहाली, 18 सितम्बर | भारत ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 150 रनों की चुनौती रखी थी जिसे मेजबान टीम ने 19 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।

इससे पहले, बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी साउथ अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डी कॉक के 52 और टेम्बा बावुमा के 49 रनों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 149 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

भारत के लिए दीपक चहर ने दो विकेट लिए। नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें