IND vs SA: कुलदीप ने बरपाया कहर, भारत ने 12 साल बाद अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका को हराई वनडे सीरीज

Updated: Tue, Oct 11 2022 19:13 IST
Image Source: BCCI

टी-20 सीरीज अपने नाम करने के बाद भारत ने वनडे सीरीज भी 2-1 से जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को निर्णायक मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। 12 साल बाद भारत ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीको को वनडे सीरीज हराई है।साउथ अफ्रीका के 99 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 105 बनाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। टीम की ओर से शुभमन गिल (49) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 28) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की ओर से ब्योर्न फोर्टुइन और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरूआत की, जिसमें कई शानदार शॉट लगाए। लेकिन कप्तान धवन (8) बदकिस्मत रहे और रन आउट हो गए। इस प्रकार भारत को पहला झटका 42 रन पर लगा।

तीसरे नंबर पर आए ईशान किशन (10) भी बिना कमाल किए फोर्टुइन के शिकार बन गए। लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद गिल ने इस दौरान कई बाउंड्रियां लगाई। वहीं, चौथे नंबर पर आए श्रेयस अय्यर ने भी अपने हाथ खोलते हुए फोर्टुइन को लगातार दो चौके लगाए, जिससे भारत का स्कोर 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 74 रन हो गया।

अभी भी भारत को जीतने के लिए महज 26 रनों की जरूरत थी। गिल (आठ चौके की मदद से 57 गेंदों में 49 रन) भारत को जीत के करीब लाकर आउट हो गए। इसके बाद, श्रेयस ने मार्को जेनसन की गेंद पर छक्का मारकर 19.1 ओवर में ही भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। इसी के साथ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।

श्रेयस तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 28 रन और संजू सैमसन दो रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पूरी तरह से अनियंत्रित नजर आई, क्योंकि पावरप्ले में ही सिर्फ 26 रन पर उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (6), जेनमैन मलान (15) और रीजा हेंड्रिक्स (3) जल्द ही आउट होकर चलते बने। इसके बाद, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभालने का काम किया।

इसके बाद, अफ्रीकी टीम पूरी तरह से बिखरती नजर आई, क्योंकि 16वें ओवर में शाहबाज ने मार्करम (9) को आउट करने के बाद, जल्द ही उनके पीछे कप्तान डेविड मिलर (7), क्लासेन (34), एंडिले फेहलुकवायो (5) पवेलियन लौट गए। इस बीच, 25वें ओवर में कुलदीप ने ब्योर्न फोर्टुइन (1) और एनरिक नॉर्टजे (0) को लगातार गेंदों पर अपना शिकार बनाया, जिससे प्रोटियाज 94 रनों पर अपना नौ विकेट गंवा दिए।

Also Read: Live Cricket Scorecard

अफ्रीका को आखिरी झटका भी कुलदीप ने मार्को जेनसन (14) को आउट करके दिया, जिससे प्रोटियाज 27.1 ओवर में 99 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव (4/18), वाशिंगटन सुंदर (2/15), शाहबाज अहमद (2/32) और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें