SL vs IND: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, धवन-किशन ने ठोके अर्धशतक

Updated: Sun, Jul 18 2021 22:13 IST
Image Source: Twitter

कप्तान शिखर धवन (नाबाद 86) और इशान किशन (59) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने कोलंबो में पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका के 262 रनों के जवाब में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 36.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली।

यह 92वां मौका है जब भारत ने श्रीलंका को वनडे मैच में हराया है। श्रीलंका को इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हराने के मामले में भारत-पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

धवन-किशन के अलावा पृथ्वी शॉ ने 43 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने धवन के साथ मिलकर भारत को तूफानी शुरूआत दी और 5.3 ओवरों में 58 रन जोड़े।

श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्ला ने दो और लक्षन संदाकन ने एक विकेट लिया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से करुणारत्ने ने 35 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने 39 रन और चरिथ असलंका ने 38 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक चहर ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके वाला हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के खाते में 1-1 विकेट आया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें