भारत ने वर्ल्ड कप में पूरी की जीत की हैट्रिक,यूएई को 9 विकेट से हराया
पर्थ/ नई दिल्ली, 28 फरवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को वाका मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 के पूल-बी के मैच में यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने जीत की हैट्रिक पूरी की। यूएई ने भारत को 103 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने18.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 57 रन बनाये, जबकि विराट कोहली ने 33 रन बनाये। भारत का एकमात्र विकेट 6.3 ओवर में 29 रन पर गिरा। शिखर धवन 14 रन बनाकर मोहम्मद नावेद की गेंद पर रोहन मुस्तफा को कैच थमा बैठे। भारत के आई. अश्विन (25/4) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में भारत की सीट पक्की हो गई है।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीम को 102 रनों पर आउट कर दिया। यूएई की टीम 31.3 ओवरों का सामना कर सकी। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा ने भी एक-एक सफलता हासिल की। यूएई की ओर से शैमान अनवर ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। खुर्रम खान ने 14 रनों का योगदान दिया। शैमान ने मंजूला जी. (नाबाद 10) के साथ अंतिम विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। भारत अपने ग्रुप में फिलहाल शीर्ष पर है। उसने अपने पहले मैच में पाकिस्तान और फिर दूसरे मैच में द. अफ्रीका को को हराया है।