IND vs UAE: टीम इंडिया ने एशिया कप में किया धमाकेदार आगाज़, UAE को 9 विकेट से हराया
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का धमाकेदार आगाज करते हुए अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला। कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई की टीम को सिर्फ 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट कर दिया और बाद में भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और कुलदीप यादव की अगुवाई में गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए यूएई को चारों खाने चित्त कर दिया। यूएई ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन पहले विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी टूटते ही यूएई की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम सिर्फ 57 रनों पर ढेर हो गई।
यूएई के लिए अलीशान शराफू (22) और मोहम्मद वसीम (19) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार जबकि शिवम दुबे ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक विकेट मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद एक मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिेषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलात हुए पावरप्ले में ही जीत दिला दी। अभिषेक तो 16 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शुभमन गिल 9 गेंदों में 20 रन और सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों में 7 रन बनाकर अपनी टीम को आसान सी जीत दिला दी। भारत इस जीत के बाद अपने ग्रुप की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है औऱ अब उनका मुकाबला पाकिस्तान से होगा जहां पर 14 सितंबर को दोनों टीमें भिड़ती हुई नजर आएंगी।