वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर भारत पहुंचा क्वार्टर फाइनल में
6 मार्च/पर्थ (CRICKETNMORE) । कप्तान धोनी की धैर्य भरी पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वर्ल्ड कप में यह भारत की यह लगातार चौथी जीत है। भारत की टीम ने 10.5 ओवर बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर जीत हासिल करी। मुश्किल समय में धोनी ने 56 गेदों में 3 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली औऱ भारत की जीत के हीरो बने। 8 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज 20 रन के स्कोर पर ही वापस पवेलियन लौट गए। शिखर धवन ने 9 रन औऱ रोहित शर्मा ने 7 रन बनाए। धवन और रोहित दोनों को ही जेरोम टेलर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद कोहली और रहाणे ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। विराट कोहली रसेल की शॉट गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में सैमुअल्स को कैच थमा बैठे। कोहली ने 36 गेदों में 33 रन बनाए। इसके अलावा अजिक्या रहाणे 14 रन, सुरेश रैना 22 रन और 13 रन बनाने वाले रविंद्र जडेजा जिम्मेदारी भरी पारी खेलने में नाकाम रहे। अंत में अश्विन ने धोनी के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 49 रन की विजय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। अश्विन ने नाबाद 16 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से जेराम टेलर औऱ आंद्रे रसेल ने दो-दो और ड्वेन स्मिथ औऱ केमार रोच ने एक-एक विकेट लिए। कैरेबियाई गेंदबाजों ने 26 अतिरिक्त रन देकर जीत में अपना किरदार भी निभाया
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ उसके चार खिलाड़ी 35 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। ड्वेन स्मिथ 6 रन,क्रिस गेल 21 रन, मार्लोन सैमुअल्स ने 2 रन बनाए और दिनेश रामदिन तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। स्मिथ औऱ गेल को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया और रामदिन को यादव ने पवेलियन भेजा जबकि सैमुअल्स हड़बड़ी में रन लेने के चक्कर में कोहली के हाथों रने आउट हो गए। इसके बाद भी वेस्टइंडीज के विकेटों का पतन जारी रहा औऱ 85 रन के स्कोर पर उसके 7 खिलाड़ी आउट हो गए। डैरेनी सैमी ने 26 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जानें की कोशिश करी लेकिन वह भी असफल साबित हुए। अंत में कप्तान जेसन होल्डर ने 64 गेदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की बेहतरीन पारी खेली औऱ टीम के स्कोर को 182 रन तक लेकर गए। यह वेस्टइंडीज पारी का सर्वाधिक निजी स्कोर भी था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करी और मोहम्मद शमी ने तीन, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो और अश्विन और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।