कोहली, रोहित, केएल राहुल का धमाका, आखिरी वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, सीरीज 2- 1 से जीत

Updated: Sun, Dec 22 2019 21:49 IST
आखिरी वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, सीरीज पर 2- 1 से कब्जा Images (twitter)

22 दिसंबर। केएल राहुल 77, रोहित शर्मा 63 और विराट कोहली के द्वारा बनाए गए 85 रनों के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। आखिर में जडेजा 39 रन और शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंद पर17 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। खासकर शार्दुल ठाकुर ने बिना दबाव के 48वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल के ओवर में 1 छक्का और 1 चौका जमाकर भारत के लिए जीत की तकदीर लिख दी। 

यह 17वीं दफा है जब भारत ने वनडे में 300 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता पाई है।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 315 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। पूरन का यह पांचवां अर्धशतक है।

उनके अलावा कप्तान केरन पोलार्ड ने नाबाद 74 , शे होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38 और शिमरोन हेटमायेर ने 37 रनों की पारी खेली। विंडीज के बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में 77 और 10 ओवरों में 118 रन जुटाए।

भारत की ओर से अपना पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दो और मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें