IND vs WI: टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया,शुभमन गिल की कप्तानी में जीती पहली सीरीज

Updated: Tue, Oct 14 2025 10:38 IST
Image Source: AFP

India vs West Indies 2nd Test Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट  से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत है। 

पांचवें और आखिरी दिन भारतीय टीम 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन से आगे खेलने उतरी थी और पहले घंटे के खेल में ही जीत हासिल कर ली। पांचवें दिन भारत को साईं सुदर्शन और शुभमन गिल के रूप में दो झटके लगे। सुदर्शन ने  76 गेंदों में 39 रन और गिल ने 15 गेंदों में 13 रन बनाए। भारत के टॉप स्कोरर रहे ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल, जिन्होंने 108 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 35.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। 

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में रोस्टन चेज ने 2 विकेट और जोमेल वॉरिकन ने 1 विकेट हासिल किया। 

फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए थे और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा था। कैरेबियाई टीम के लिए दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल औऱ शाई होप ने शानदार शतक जड़ा। कैंपबेल ने 199 गेंदों 115 रन की पारी खेली, वहीं होप ने 214 गेंदों में 103 रन बनाए। इसके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने 85 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेली और भारत के जीत के लक्ष्य को सैंकड़े के पार पहुंचाया। 

भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट,रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 175 रन, कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 139 रन और साईं सुदर्शन ने 87 रन की शानदार पारी खेली। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर सिमट। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 270 रन की विशाल बढ़त बनाई। और वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने का फैसला किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें