IND vs ZIM: भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, शार्दुल-सैमसन बने जीत के हीरो

Updated: Sun, Aug 21 2022 08:49 IST
Image Source: Twitter

India vs Zimbabwe ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (20 अगस्त) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह जिम्बाब्बे के खिलाफ भारत की लगातार सातवीं सीरीज जीत है। जिम्बाब्वे के 161 रनों के जवाब में भारत ने 25.4 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 5 रन के कुल स्कोर पर कप्तान केएल राहुल (1) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर दूसर विकेट के लिए 42 रन जोड़े। धवन के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा और 83 रन के कुल स्कोर पर ईशान किशन (6) और 97 रन पर शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौट गए। धवन ने 21 गेंदों में 33 रन और गिल ने 34 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली। 

जिम्बाब्वे के लिए ल्यूक जॉन्गवे ने दो विकेट, वहीं तनाका चिवांगा और विक्टर न्याउची ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवरों में 161 रनों पर ऑलआउट हो गई। सॉन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, इसके अलावा रयान बर्ल ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। 

भारत के लिए गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। शार्दुल को इस मुकाबले में दीपक चाहर की जगह मौका मिला था। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हु्ड्डा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें