टीम इंडिया ने बनाया महारिकॉर्ड, ICC रैंकिंग में ऐसा करने वाली इतिहास का दूसरी टीम बनी

Updated: Sat, Sep 23 2023 09:09 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में नंबर 1 टीम बन गई है। भारत टेस्ट औऱ टी-20 इंटरनेशनल में पहले ही नंबर 1 थी और सब फॉर्मेट में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत पुरुष क्रिकेट इतिहास की दूसरी टीम बन गई है जो तीनों फॉर्मेट मे एक साथ नंबर 1 टीम बनी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अगस्त 2012 में यह कारनामा किया था। 

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत के 116 पॉइंट्स हो गए हैं, पाकिस्तान से एक ज्यादा। हालांकि अगर सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो भारतीय टीम का नंबर 1 का ताज छिन जाएगा।  

इस महीने भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम नंबर 1 की रेस में थी। एशिया कप के बाद पाकिस्तान नंबर 1 थी, जबकि टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। भारत अपना आठवां एशिया कप खिताब जीतकर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थी। 

भारतीय टीम के चार खिलाड़ी अलग-अलर फॉर्मेट में नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज हैं। सूर्यकुमार यादव नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज, मोहम्मद सिराज नंबर 1 वनडे गेंदबाज, रविचंद्रन अश्विन नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज और रविंद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

Also Read: Live Score

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी दो वनडे इंदौर और राजकोट में खेलने हैं। बता दें कि भारत को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में ही खेलना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें