IND vs SL T20I: 4 घातक ऑलराउंडर्स के साथ श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी होगी Best Playing XI

Updated: Tue, Jul 23 2024 17:45 IST
Indian Team

India Best Playing XI For T20I Series Against Sri Lanka: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि टी20 सीरीज के लिए इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक बार फिर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल इंडियन टीम के लिए ओपनिंग करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट ने खूब भरोसा जताया है। आलम ये है कि जहां एक तरफ यशस्वी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने वाली टीम में शामिल थे, वहीं शुभमन गिल को अब टी20 टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। ऐसे में ये साफ है कि ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय के लिए साथ में ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।

4 ऑलराउंडर के साथ उतरेगी टीम इंडिया

बीते समय में इंडियन टीम को ऑलराउडंर्स ने काफी मजबूती दी है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिलेगा। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इंडिया चार हरफनमौला खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है। ये खिलाड़ी शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हो सकते हैं। हालांकि अगर कैप्टन और कोच चाहें तो वाशिंगटन सुंदर की जगह एक अधिक बॉलर को टीम में चुन सकते हैं।

ऋषभ पंत या संजू सैमसन में से किसे मिलेगा मौका

विकेटकीपर बैटर के तौर पर एक बार फिर टीम के पास ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को चुनने का मौका होगा। ऐसे में हो सकता है कि एक बार फिर टीम ऋषभ पंत को मौका दे और संजू सैमसन को बेंच पर ही बैठना पड़े। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला था। इतना ही नहीं, संजू के अलावा रियान पराग, खलील अहमद, और रवि बिश्नोई को भी मौका मिलेगा ऐसा मुश्किल नज़र आ रहा है। 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंडिया की बेस्ट XI

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें