Kanpur Test: टीम इंडिया पहली पारी में 345 रनों पर ऑलआउट, श्रेयस अय्यर ने खेली सबसे बड़ी पारी

Updated: Fri, Nov 26 2021 12:34 IST
India bowled out for 345 runs in the first innings against New Zealand (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 345 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 258 रनों से आगे खेलने उतरी थी। भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 105 रनों की पारी खेली। 171 गेंदो का सामना करते हुए अय्यर ने 13 चौकों और 2 छक्को की मदद से 105 रन बनाए। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

अय्यर के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 52 रन, रविंद्र जडेजा ने 50 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने महत्वपूर्ण 38 रन बनाए।

दूसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 339 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन एजाज पटेल ने अश्विन और इशांत शर्मा को आउट कर भारतीय पारी को समाप्त कर दिया।

न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए टिम साउदी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए। दूसरे दिन गिरे छह विकेट में से चार उनके खाते में आए। इसके अलावा काइल जैमीसन ने तीन और एजाज पटेल ने दो विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें