भारत की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत जारी, आईसीसी रैकिंग में लगाई लंबी छलांग

Updated: Tue, May 01 2018 16:27 IST
ICCTest rankings ()

1 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने ताजा आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में बादशाहत जारी है। भारत ने हाल ही में जारी रैकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज साउथ अफ्रीका की टीम पर बड़ी बढ़त हासिल की है। रैकिंग में भारत औऱ साउथ अफ्रीका के पॉइंट्स में का अंतर बढ़कर 13 हो गया है जो पहले सिर्फ 4 था। 

टीम इंडिया इस समय 125 पॉइंट्स के साथ रैकिंग में नंबर 1 पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भी पुराने अपडेट के अनुसार रैकिंग में साउथ अफ्रीका को 5 पॉइंट्स का नुकसान हुआ है। 

ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड ने एक-दूसरे की जगह ले ली है।  बांग्लादेश की टीम बढ़त के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम नौंवे नंबर पर है। पहली बार टेस्ट रैकिंग में वेस्टइंडीज की टीम इस पायेदान पर पहुंची है। 

जरुर पढ़ें: ये टीम जीत सकती है 2019 वर्ल्ड कप, दिग्गज सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी

श्रीलंका एक पॉइंट के नुकसान के साथ छठे नंबर पर बरकरार है। वहीं पाकिस्तान 2 पॉइंट्स के नुकसान के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है। 

 

जल्द ही आईसीसी टेस्ट रैकिंग में आयरलैंड औऱ अफगानिस्तान की टीमें भी शामिल होने वाली हैं। इन दोनों टीमों ने साल 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा हासिल किया था। 

अफगानिस्तान की टीम अपना डेब्यू टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 14 जून से 18 जून तक बैंगलोर में खेलेगी। वहीं आयरलैंड अपना पहला टेस्ट 11 से 15 मई तक डबलिन में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। 

देखें ताजा आईसीसी रैकिंग

Photo Source: ICC

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें