अभिषेक नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से सन्यास लिया

Updated: Wed, Oct 23 2019 14:53 IST
twitter

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर | मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। नायर ने अपने करियर में भारत के लिए केवल तीन मैच खेले। वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान टीम का हिस्सा रहे।

नायर ने बुधवार को ट्वीट किया, "मैं शुक्रगुजार हूं कि करियर के दौरान मुझे सभी से इतना सहयोग और समर्थन मिला। यह बेहद सम्मान की बात है। मैंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया, न कोई मलाल है और न ही कोई वापसी। ये समय आगे बढ़ने का है, सभी का शुक्रिया।"

अपने 13 साल लंबे करियर में नायर ने 103 फस्र्ट क्लास मैच में खेले हैं जिसमें उनके नाम 5749 रन हैं। उन्होंने इस दौरान 173 विकेट भी लिए। नायर ने 99 लिस्ट-ए मैचों में 2145 रन बनाए और 79 विकेट लिए। वहीं, 95 टी-20 मैच में उनके नाम 1291 रन और 27 विकेट हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें