IND vs SA: 162 रनों पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका, भारत ने दिया फॉलोऑन
रांची, 21 अक्टूबर | भारत ने यहां झारखंड क्रिकेट स्टेडियम (जेएससीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 56.2 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से भारत के पास 335 रनों की बढ़त है। भारत ने मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया है।
साउथ अफ्रीका ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी। उसके अधिकतर बल्लेबाज संघर्ष करते रहे। जुबेर हमजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। उन्होंने टेम्बा बावुमा (32) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।
इस साझेदारी के अलावा जॉर्ज लिंडा (37) और एनरिक नोर्टजे (4) आठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े जो इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
भारत के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, रवींद्र जडेजा के हिस्से दो-दो सफलताएं आईं।