पहले वनडे में भारत को न्यूजीलैंड से मिली हार, फिर आईसीसी ने लगाया इस कारण जुर्माना !

Updated: Wed, Feb 05 2020 18:11 IST
twitter

5 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत को हार मिली औऱ साथ ही टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए आइसीसी ने जुर्माना ने 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी टी-20 सीरीज के चौथे और पांचवें टी-20 मैच में भी भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए आइसीसी ने जुर्माना लगाया था।

लेकिन पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की इस गलती के कारण इस बार आईसीसी ने 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम लगातार 3 इंटरनेशनल मैच में स्लो ओवर रेट के लिए खामियाजा भुगत चुकी है। चौथे और पांचवें टी-20 में भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।

आपको बता दें कि पहले वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 347 रन बनाए थे जिसके जबाव में न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 48.1 ओवर में 348 रन बनाकर मैच को जीतने में सफलता पाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें