न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC टूर्नामेंटों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड रहा है खराब, 18 साल से नहीं मिली जीत

Updated: Wed, Jun 09 2021 15:09 IST
Image Source: Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जब खेलने के लिए मैदान में उतरेगी तो उसके दिमाग में आईसीसी टूर्नामेंटों में कीवी टीम के खिलाफ उसका खराब रिकॉर्ड जरूर याद आएगा।

भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में आखिरी बार न्यूजीलैंड को 2003 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराया था। सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम कीवी टीम को सात विकेट से मात दी। उस मैच में तेज गेंदबाज जहीर खान ने चार और हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए थे। उस जीत के बाद से भारत अब तक एक बार भी आईसीसी के टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया है।

न्यूजीलैंड ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में भारत को 10 रन से हराया था। इसके बाद उसने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 10 मैच में भी भारत को 47 रनों से शिकस्त दी थी।

न्यूजीलैंड की टीम ने इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से मात दी थी।

उसके दो साल बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, जोकि डब्ल्यूटीसी का हिस्सा था। उस सीरीज में भारत को पहले टेस्ट में वेलिंग्टन में 10 विकेट से और फिर क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें