टीम इंडिया सिर्फ 9.2 ओवर में जीती, 3 खिलाड़ी के दम पर एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका 10 विकेट से हराया

Updated: Mon, Jul 01 2024 16:15 IST
Image Source: Twitter

India Women vs South Africa Women: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना के शानदार पारियों और स्नेह राणा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैट में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया। भारत को जीत के लिए 37 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे शेफाली वर्मा (नाबाद 24)औऱ शुभा सतीश (नाबाद 13) की पारियों के दम पर 9.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

फॉलोऑन मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार वापसी की और दूसरी पारी में  373 रन बनाए। जिसमें  बेहतरीन शतक जड़ते हुए लौरा वोल्वार्ड्ट ने 122 रन औऱ सुने लुस ने 109 रन की पारी खेली। वहीं नादिन डी क्लार्क ने 61 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए दूसरी पारी में राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट, शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

गौरतलब है कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। जिसमें शेफाली वर्मा (205) और स्मृति मंधाना (149) ने रिकॉर्ड पारियां खेली थी। इसके अलावा ऋचा घोष (86), हरमनप्रीत कौर (69) और जेमिमा रोड्रिग्स (55) ने अर्धशतक जड़े थे।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 266 रन पर ही ढेर हो गई थी। पहली पारी में भारत के लिए रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए स्नेह राणा ने 8 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें